उत्तर प्रदेश के संभल में 64 साल बाद होली और जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ने से तनाव की आशंका है. प्रशासन ने होली के लिए दोपहर 2:30 बजे तक और उसके बाद नमाज़ का समय निर्धारित किया है. सुरक्षा के मद्देनजर 1015 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मस्जिदों को तिरपाल से ढकने और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.