बीजेपी अपने 10 साल के गुड गवर्नेंस और राम मंदिर को चुनावी मंच से भुनाने को तैयार बैठी है. उधर, विपक्षी गठबंधन इंडिया का कहना है कि अब जनता ने बीजेपी की विदाई का मन बना लिया है. लेकिन इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मतभेद अभी भी बना हुआ है. इधर बीजेपी और विपक्ष के बीच वार पलटवार तेज हो गया है. देखें हल्ला बोल.
BJP is ready to capitalize on its 10 years of good governance and Ram Mandir from the election platform. On the other hand, seat sharing remains a big challenge in the opposition. BJP and the opposition have intensified their fight for the 2024 elections with statements. Watch Halla Bol.