बीजेपी कर्नाटक में चुनाव का ऐलान होने से ऐन पहले मुसलमान आरक्षण को रद्द करती है. फिर अमित शाह दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरते हैं. फिर बीजेपी घोषणा पत्र जारी करती है और समान नागरिक कानून लागू करने का वादा करती है. कुछ घंटों बाद कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करती है और फिर बीजेपी को इस चुनाव का सबसे धारदार हथियार मिल जाता है. इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल.
Voting is to be held for the Karnataka elections 2023. But before that, a new debate have been started before the vote on the Name Shri Bajrang Bali. Watch halla bol over this.