सियासत सड़क छाप और सियासत की भाषा फिल्मी. आखिरी दौर की वोटिंग से पहले अब यही कहा जा सकता है. दीदी यानी ममता बनर्जी इंच इंच बदला लेने की धमकी दे रही हैं तो बीजेपी कह रही है कि दीदी ने लोकतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया है. सिर्फ पश्चिम बंगाल और तृणमूल ही नहीं कांग्रेस का भी यही हाल है. कर्नाटक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को फांसी लगाने की चुनौती दे दी. देखें इसी मुद्दे पर आज का हल्ला बोल.
The last phase polling for 2019 Lok Sabha elections will be held on 19 May. Now in the final stage of the elections, the war of words between politicians is getting hotter. At a rally in Basanti, West Bengal Mamata Banerjee attacked PM Modi and said that she will take revenge inch by inch. On the other hand BSP chief Mayawati attacked Narendra Modi and said how a man who abandoned his wife for political selfishness can be expected to respect women.