जिस 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे को बीजेपी ने महाराष्ट्र में हथियार बनाया, उसी हथियार को वोटिंग से पहले कुंद करने में जुट गए हैं. महायुति के नेता यानी इस नारे पर महायुति ही बंट गई है. यहां की सियासी हवा में कई थ्योरी हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि कहीं महायुति की पार्टियों के बीच इस नारे को लेकर उनका बंटाधार ना हो जाए? देखें हल्ला बोल.