घोड़ा भी है, घुड़सवार भी है और अस्तबल भी- महाराष्ट्र की सियासत में ये सब कुछ है. आरोपों और दावों के बीच अब से करीब एक घंटे बाद मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ग्रेट सियासी ड्रामे का अगला चैप्टर दिखने वाला है. शाम के सात बजे एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना होटल हयात में अपने विधायकों की परेड करवाने वाली है. जगह और वक्त तय हो चुका है. तीनों पार्टियों के बड़े नेताओं के वहां पहुंचने का सिलसिला भी थोड़ी देर में शुरु होने वाला है. हयात में पहले से एनसीपी के विधायक ठहरे हैं. कांग्रेस के विधायकों को मेरिएट में ठहराया गया है और शिवसेना के विधायक लेमन ट्री में हैं. अब शिवसेना और कांग्रेस अपने अपने विधायकों को अलग असग होटलों से निकालकर होटल हयात में ले जाने वाली है.