कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हुई है. 24 साल बाद पार्टी गांधी मुक्त हो गई और मल्लिकार्जुन खडगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए. कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस की कमान तो मिल गई लेकिन सामने कई चुनौतियां हैं. पार्टी में गुटबाजी जोरों पर हैं. सामने गुजरात और हिमाचल में चुनाव है. और 2024 दस्तक देने वाला है. देखें हल्ला बोल.
A new era has begun in Congress. After 22 years, the party got non-Gandhi President. Mallikarjun Kharge has been elected the new President of Congress. Mallikarjun Kharge got the command of Congress but there are many challenges ahead. Factionalism is in full swing in the party. There is upcoming elections in Gujarat and Himachal. And there is also Lok Sabha elections in 2024. Watch Halla Bol.