मल्लिकार्जुन ख़ड़गे ने आज कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल लिया. देश की सबसे पुरानी पार्टी की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने बीजेपी और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज की सियासत में झूठ का बोलबाला है और न्यू इंडिया में सच को झूठ और झूठ को सच बताया जा रहा है. वहीं विदाई भाषण में सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में हैं. अब सवाल ये कि क्या नए अध्यक्ष की कमान में कांग्रेस बीजेपी की चुनौतियों का मुकाबला कर पाएगी. देंखें हल्ला बोल.
Mallikarjun Kharge Wednesday took charge as the first non-Gandhi president of the Indian National Congress in nearly two and a half decades. As soon as he took over the responsibility of the party, he attacked the BJP and the central government fiercely. He said that today's politics is dominated by lies and in New India truth is being told as lies. Watch video.