बंगाल में हिंसा कोई नई बात नहीं लेकिन चुनाव का बिगुल बजते ही तोड़फोड़ और खून खराबा ने और जोर पकड़ लिया है. कोलकाता के कारपाड़ा में बीजेपी के वैन को निशाना बनाया गया. बीजेपी ने इस हिंसा के साथ टीएमसी की सियासत का बहीखाता खोल दिया. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ममता सरकार पर जोरदार प्रहार किया लेकिन ममता बनर्जी आठ फेज में चुनाव करवाने को लेकर कल से ही आग बबूला हैं. जबकि बीजेपी से लेकर कांग्रेस इसे जायजा ठहरा रही है. क्या चुनाव में हिंसा बनी ममता के गले ही हड्डी? क्या बंगाल की रक्त-रंजित सियासत पर लग जाएगा पूर्ण-विराम? बंगाल में आखिर क्यों कराने पड़ रहे हैं आठ चरणों में चुनाव? देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.