प्रधानमंत्री ने न्योता भेजा तो जम्मू कश्मीर के सारे दिग्गज आए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला आए और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती भी आईं. दिल्ली पहुंचने से पहले गुपकार गुट ने एकजुटता का पूरा संदेश दिया. मिलकर पीएम की बैठक में शामिल होने का फैसला किया. हैरानी ये कि महबूबा ने दिल्ली आने की तैयारी के साथ-साथ पाकिस्तान राग भी अलापना शुरु किया. लेकिन जब फारुख अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचे पीडीपी चीफ के बयानों से पल्ला झाड़ लिया. आज इसी मुद्दे पर करेंगे हल्ला बोल.
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah made a shocking statement before reaching the PM residence for an all-party meeting called by PM Modi on the issue of Jammu and Kashmir. Farooq Abdullah has distanced himself from Mehbooba Mufti's Pakistan remark. Watch Halla Bol.