संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में विपक्ष ने ऐसा आचरण दिखाया कि सदन के सभापति बेहद भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए. विपक्ष के लगातार हंगामे की वजह से लोकसभा को तय वक्त से दो दिनों पहले ही स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा में मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. कुछ सांसद टेबल पर भी चढ़ गए थे. इस घटना पर एक तरफ जहां सरकार की तरफ से आलोचना की जा रही है, वहीं राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है. इसी पर आज बीजेपी के प्रवक्ता और कांग्रेस के प्रवक्ता के बीच देखें टक्कर.
Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu got emotional while he condemned the ruckus that erupted in the Upper House on Tuesday. Naidu expressed anguish over the behaviour of MPs in the House, saying, "The sanctity of the House has been breached when some members jumped at the table." Watch Takkar between Congress and BJP spokespersons.