नागपुर में अफवाह फैलाई गई कि, औरंगजेब की सांकेतिक कब्र यानी पुतले पर चढ़ी जो चादर जलाई गई उसमें कुछ धार्मिक चिन्ह थे. ये अफवाह देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गई. जिसके बाद जो हुआ, वो नागपुर जैसा शांत शहर कभी याद नहीं रखना चाहेगा. सवाल है कि इस हिंसा की पटकथा किसने लिखी? देखें हल्ला बोल.