नागपुर में हिंसा अचानक नहीं हो गई. माना जा रहा है कि हिंसा की पटकथा कई दिन से लिखी जा रही थी. इसकी साजिश सीमापार से रची जाने की बात सामने आ रही है. सवाल है कि इंटरनेशनल साजिश के कितने किरदार हैं. क्या हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा फहीम खान ही मुख्य आरोपी है या वो सिर्फ मोहरा है? देखें हल्ला बोल.