देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बना लिया. दूसरी ओर सरकार पूरी ताकत से युवाओं को रोजगार देने में जुटी है. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को रोजगार मेेले की शुरुआत करेंगे, जिसमें 10 लाख लोगों को नौकरी देने का टारगेट है. पीएम मोदी खुद 75 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. देखें हल्ला बोल.
Congress has targeted Modi government on inflation and unemployment. On the other hand, the government is engaged in providing employment to the youth with full force. PM Narendra Modi will start the Rozgar Mela on Saturday, in which the target is to provide jobs to 10 lakh people. PM Modi himself will distribute appointment letters to 75 thousand candidates. Watch Halla Bol.