प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवीं बार देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के मौजूदा हालात पर चिंता जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि कोरोना काल में लापरवाही न बरतें, बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें. अगर ऐसा करते हैं तो खुद के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को ऐसे लोग खतरे में डाल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं इजाद हो जाती है, तब तक हर हाल में खुद को बचाना होगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2 गज की दूरी और मास्क लगाना बेहद जरूरी है. बार-बार हाथ देने की पीएम मोदी ने अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि लॉकडाउन हटा है, कोरोना नहीं गया है. देखिए खास कार्यक्रम हल्ला बोल, रोहित सरदाना के साथ.