प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. आपातकाल के 44 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने आज एक तरफ आसमना छूने की बात की तो कांगेस पर निशाना भी साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहबानो केस, मुसलमानों के साथ बर्ताव और आपातकाल के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी पर भी हमला बोला. संसद में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम बाते कही. हल्ला बोल में देखें आज इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.
PM Narendra Modi on Tuesday addressed Parliament first time after being voted to power. On the 44th anniversary of the Emergency he slammed Congress by saying that soul of India was crushed to stay in power. PM Modi spoke on various issues. He was replying to Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury comments the previous day, where the Congress MP had listed out the many achievements of Congress over the years. PM also spoke of conditions of Muslims during Congress rule.