दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इस महापर्व को लेकर सियासी हठ भी हो रहा है. केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी तो बीजेपी ने सवाल पूछ लिया कि 24 घंटे शराब परोसने की इजाजत कैसे दी गई? छठ पर घमासान बढ़ा तो बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम पर विवादित टिप्पणी कर डाली. त्योहारों की खुशियों के बीच छठ के महापावन पर्व पर इस बार कोरोना का साया है. वेदिक काल से चले आ रहे इस महा पूजन पर देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ब्रेक लग गया है. कई राज्य सरकारों ने सार्वजनिक जगहों पर छठ के आयोजन पर रोक लगा दी है. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.