देश के कई हिस्सों में आज होलिका जलाई जाएगी. उधर, राहुल गांधी विदेश में जाकर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र की होलिका जला दी गई है. राहुल ने लंदन में सरकार से लेकर सिस्टम और बीजेपी से लेकर संघ तक के खिलाफ निशाना साधा है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.
Holika will be lit today in many parts of the country. On the other hand, Rahul Gandhi is going abroad and saying that the bonfire of democracy has been burnt in India. In London, Rahul has targeted the government to the system and from BJP to RSS. Watch Halla Bol with Anjana Om Kashyap.