राहुल गांधी के एक बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केरल के वायनाड से सांसद हैं और अभी केरल के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने कह दिया कि जब वो उत्तर भारत से सांसद थे उन्हें एक अलग तरह की राजनीति की आदत थी. लेकिन केरल के लोग मुद्दों की सियासत में दिलचस्पी रखते हैं. राहुल के बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. क्या सियासत सिखाती है, उत्तर दक्षिण में भेद करना? एक बयान का जोखिम राजनीति में कैसे-कैसे तूफान खड़ा कर सकता है. तालियां बटोरने का इरादा कैसे विरोधियों को मौका ही मौका दे सकता है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.