बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. आरजेडी ने बीजेपी को रोकने का दावा किया है. इंडिया गठबंधन में मतभेद दिख रहे हैं. टीएमसी अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. 2020 के चुनाव में दोनों गठबंधनों के वोट शेयर में मामूली अंतर था. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और एनडीए की एंटी-इनकम्बेंसी चुनौतियाँ हैं. तेजस्वी यादव नौकरियों का मुद्दा उठा रहे हैं. जाति जनगणना और आरक्षण भी अहम मुद्दे हैं. नीतीश कुमार के अंतिम कार्यकाल की घोषणा और उनकी सेहत पर भी सवाल उठ रहे हैं. जातीय समीकरण इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.