सुशांत केस की सबसे बड़ी राजदार खुद को बचाने के लिए क्या क्या कहानियां गढ़ रही है. सुशांत की रहस्यमयी मौत के बाद से आजतक रिया चक्रवर्ती मीडिया से भागती फिर रही थीं लेकिन आज आप उन्हें पहली बार सुनिए. आज सुशांत केस की आरोपी नंबर वन अपने मुंह ही से वो सारी बातें बता रही हैं. ड्रग्स, यूरोप टूर, 8 जून से सुशांत का झगड़ा, आई एम सॉरी बाबू इन सारे मुद्दों पर उन्होंने खुद ही सारी कहानी बताई लेकिन इस बीच CBI और ED की जांच में हो रहे नए खुलासों से सुशांत के परिवार का दर्द बढ़ता जा रहा है. सुशांत के बुजुर्ग पिता ने आरोप लगाया है कि रिया सुशांत को जहर देना चाहती थी. इस पर हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.