बॉलीवुड जगत का एक और चमकता हुआ सितारा आज टूट गया. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वे 34 साल के थे. सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि सुशांत की आखिरी फिल्म आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोच के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती थी. ऐसे में सभी सदमे में हैं. सुशांत की मौत की खबर से उनके पटना स्थित घर में मामत पसरा है. वहीं बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. देखें हल्ला बोल.