हल्लाबोल की शुरुआत करेंगे इस वक्त की बडी खबर के साथ. आज रिया चक्रवर्ती की आज गिरफ्तारी नहीं होगी. उनसे सुबह साढ़े 9 बजे से पूछताछ हो रही थी. आज पूछताछ का दूसरा दिन था. इस बीच सुशांत के परिवार के खिलाफ अब रिया चक्रवर्ती ने भी मोर्चा खोल लिया है. रिया ने मुबई पुलिस में सुशांत की बहन प्रियंका और दिल्ली के RML अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रिया का आरोप है कि सुशांत की बहन प्रियंका ने डॉ तरुण कुमार के साथ मिलकर सुशांत को दवा की फर्जी पर्ची भेजी. पर्ची में सुशांत को ओपीडी मरीज दिखाया गया है जबकि उस वक्त सुशांत मुंबई में थे. साथ ही आरोप ये भी कि पर्ची में ऐसी दवाऐं लिखी गई हैं जो प्रतिबंधित हैं. देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.