सीमा विवाद पर सियासी जंग शुरू हो गया है. चीन को लेकर बार-बार सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब बीजेपी के पलटवार से घिरती जा रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से चंदा मिला. बात इसके आगे बढ़ी और बीजेपी ने गांधी परिवार को फिर घेरा और कहा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड से पैसे राजीव गांधी फाउंडेशन में डाले गए. हल्ला बोल में देखिए गांधी परिवार पर बीजेपी के सबसे बड़े आरोप पर सबसे बड़ी टक्कर.