देखना जरूरी है बनाम देखना मना है- ये दो थ्योरी केरल स्टोरी को लेकर है. बीजेपी फिल्म के साथ खड़ी है और कहती है कि फिल्म देखना जरुरी है. टीएमसी जैसी गैर बीजेपी पार्टियां फिल्म के विरोध में खड़ी हैं और कहती हैं फिल्म देखना मना है. बीजेपी अपनी थ्योरी के लिए उन राज्य़ों में फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है जहां उनकी सरकार है. इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल.