अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती से प्रयागराज लाया गया. इस बार उससे उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ होगी. साबरमती से प्रयागराज के रास्ते में अतीक के चेहरे पर खौफ दिखा. उसकी जुबान से दहशत भरे बोल निकले. उसने कहा कि उसकी माफियागिरी खत्म हो चुकी है और सरकार ने उसको मिट्टी में मिला दिया है. देखें हल्ला बोल.
Atiq Ahmed was once again brought from Sabarmati Jail to Prayagraj. He will be questioned in Umesh Pal murder case. On the way to Prayagraj, fear was visible on Atiq's face. Watch Halla Bol.