गलवान घाटी में 15 जून की खूनी झड़प का हिसाब किताब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से 1 नहीं कई बार मांगा था और अब जवाब मिला है. लेकिन ये तय है मांगने से मुकम्मल जहां नहीं मिलता, जवाब पीएम से तो नहीं लेकिन केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह से मिला. वी के सिंह ने बताई 15 जून की रात की खूनी झड़प के पीछे की पूरी कहानी. इधर कांग्रेस ने सीधा आरोप लगाया था कि चीनी सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के इन्हीं आरोपों पर देश के गृह मंत्री ने सीधा कांग्रेस पर ही बंदूक तान दिया कहा आरोप लगा कर फायदा नहीं बहस करनी है तो बहस के लिए तैयार हूं. देखें हल्ला बोल.