बंटेंगे तो कटेंगे Vs बंटेंगे तो पिटेंगे- यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए इन दो नारों पर सियासी खिंचतान है. अगस्त में सीएम योगी ने नारा दिया था कि बंटेंगे तो कटेंगे। ये नारा ध्रुवीकरण की कोशिश है और विपक्ष के जाति वाले दांव की काट कही जा सकती है. देखें हल्ला बोल.