Uttar Pradesh Assembly Election Exit Polls 2022: इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिल सकती है. जबकि समाजवादी पार्टी 71 से 101 सीटों पर सिमट सकती है. दरअसल, बीजेपी को अगर ऐसी प्रचंड बहुमत मिलती है तो इसका मतलब होगा कि सत्तारुढ पार्टी को महिलाओं का पूरा समर्थन मिला. बीजेपी के साथ खड़ी महिलाओं ने समाजवादी पार्टी के मुस्लिम-यादव समीकरण की हवा निकाल दी. देखें हल्ला बोल.
India Today-Axis My India exit poll results have predicted a BJP sweep. The exit polls have given the BJP major win in Uttar Pradesh. Watch this episode of Halla Bol to know about the seat difference and the reason of SP's less seats.