जिहाद वाला लव खैर नहीं अब. अब धर्म बदलकर ना तो कोई किसी को प्यार का झांसा दे सकता है, न ही कोई किसी पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डाल सकता है. लव जिहाद के खिलाफ यूपी में कड़े कानून की तैयारी हो गई है. सरकार ने अध्यादेश लागू कर दिया है, जो विधान सभा की मुहर के बाद कानून बन जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी जल्द ऐसे ही कानून बनाए जाएंगे. अब उत्तर प्रदेश में लव जेहाद पर फसाद नहीं. कानूनी कार्रवाई से गुनहगारों को मिलेगी सजा. धर्म बदलकर किसी लडकी को झांसे में डालकर उससे शादी करने को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.