संसद में आज अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इमरजेंसी को काला अध्याय बताया. उधर, संविधान की कॉपी दिखाकर सरकार और सत्तारुढ पार्टी को घेरने वाले विपक्ष ने आज नया दांव चला. नए संसद भवन में लगे सेंगोल को हटाकर संविधान की विशालकाय प्रति लगाने की मांग कर डाली. देखें हल्लाबोल.