संसद में दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा हो रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में केजरीवाल पर निशाना साधा और विपक्ष के गठबंधन को भी घेरा. विपक्ष का नया गठबंधन केजरीवाल के सथ खड़ा है और बिल का विरोध कर रहा है. अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों को गठबंधन का नहीं, दिल्ली का सोचना चाहिए. देखें हल्ला बोल.
Delhi Services Bill is being discussed in Parliament. HM Amit Shah targeted CM Kejriwal and surrounded the opposition alliance. Shah said that the opposition parties should think of Delhi, not of the alliance. Watch Halla Bol.