जैसे जैसे वक्त बीत रहा है पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल बढता जा रहा है. करीब नौ दिनों पहले अमित शाह ने बोलपुर में रैली की थी और ममता बनर्जी पर जमकर वार किया था. आज उसी बोलपुर में ममता बनर्जी ने रैली की और बीजेपी पर चुन चुनकर पलटवार किए. बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रही है तो ममता ने चुनौती दी कि पहले 30 सीट तो जीतो. दीदी शायद ऐसा इसलिए कह रही हैं कि 2016 में बीजेपी ने सिर्फ 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन दीदी ये भूल रही हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 में से 18 सीटें जीती थी. बोलपुर एक बार फिर बंगाल की सियासत के सेंटर में है. ममता बनर्जी चुनौती देकर पूरी तैयारी के साथ दम दिखाने उतरी हैं. पहले पांच किलोमीटर की पदयात्रा और फिर रैली से सीधा बीजेपी पर अटैक. देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.