दिल्ली बॉर्डर पर किसान भले ही अड्डा जमाए हुए हैं लेकिन बीजेपी अध्यक्ष बंगाल के किसानों को मनाने में लगे हैं. घर-घर दस्तक दे रहे हैं. ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं. एक दिन के दौरे पर बंगाल के वर्धमान पहुंचे. जेपी नड्डा ने रोड शो के जरिए ताकत दिखाई तो किसानों के घर जाकर एक मुट्ठी चावल अभियान को हरी झंडी दिखाई. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भिक्षाटन पर निकले. भले ही दिल्ली में किसानों का आंदोलन 45वें भी सवाब पर है लेकिन जेपी नड्डा बंगाल के किसानों के दर पर हैं. कार्यक्रम की शुरुआत हुई है धान का कटोरा के नाम से मशहूर वर्धमान से. जेपी नड्डा ने बैक टू बैक पांच किसानों के घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल मांगा. किसानों को साधने के लिए नड्डा ने ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दीदी ने किसानों का हक मारा है. क्या है सियासी हंगामे की वजह, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.