पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. इनमें सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में उतर गया है. ये ट्रेन इस इलाके से गुजर रही थी. एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम शुरू हो गया है. हादसे के बाद दिल्ली से कई रेलवे के आला अधिकारी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं. देर रात ये अधिकरी हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें हल्ला बोल.
As many as 12 bogies of the Bikaner-Guwahati Express have derailed in West Bengal's Jalpaiguri district. Five people have lost their lives in the accident. Rescue operations are underway. Watch Halla Bol.ग