कांग्रेस पार्टी इन दिनों अंतर्कलह से जूझ रही है. स्थिति ऐसी है कि बात सच जान पड़ती है, मोदी का तूफान और कांग्रेस में घमासान. बिहार में एनडीए की जीत के बाद कांग्रेस में हाहाकार है. एक के बाद एक करके पार्टी के दिग्गज नेता अपने आलाकमान को सवालों के घेरे में खड़े कर रहे हैं. कोई कहता है समीक्षा करो तो कोई कहता है पहले काम करो फिर समीक्षा का नाम लो. बहरहाल, कांग्रेस बगावत और आंतरिक कलह से बेदम है तो बीजेपी दूसरे राज्यों में अपना दम दिखाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में क्यों कांग्रेस के नेता कह रहे हैं पार्टी को इस वक्त समीक्षा की जरूरत है? देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.