राहुल गांधी ने आज एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो भारत जो़ड़ो न्याययात्रा के दौरान बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ एक्स पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है कि जल्द शुरु होने वाली है डोजो यात्रा. अब इसको लेकर कय़ास लगाए जा रहे हैं कि आखिर डोजो यात्रा क्या है? अब इसकी काट के लिए बीजेपी की क्या तैयारी है? देखिए हल्लाबोल