इंडिया 360: अलविदा 'अमर'
वो अभिनेता थे, वो संन्यासी थे, वो सांसद थे. जिंदगी के हर खांचे में फिट बैठनेवाला वो सितारा आज चला गया. गमगीन होकर विनोद खन्ना को लोगों ने विदा किया. कैंसर से जूझ रहे विनोद खन्ना जिंदगी की जंग हार गए.गुरुवार सुबह उनका मुंबई में निधन हुआ और शाम को अंतिम संस्कार. आखिरी विदाई में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बॉलीवुड समेत पूरा देश गमगीन है. विनोद खन्ना ने 1946 में पेशावर में जन्म लिया था लेकिन हिंदुस्तान को अपनी कर्मभूमि बनाई.
विनोद खन्ना