छत्तीसगढ़ के सुकमा में साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए हैं. सड़क निर्माण में दौरान सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों पर 150 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन बड़ी तादाद में आए हथियारबंद नक्सलियों ने तीन तरफ से घेरकर जवानों पर गोलियों की बरसात कर दी. घंटों चली मुठभेड़ में सीआरपीएफ को भारी नुकसान हुआ है.