एक तरफ ताज पर बयानबाजी जारी है तो वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल जाने की तैयारी में हैं. 26 अक्टूबर को आदित्यनाथ आगरा जाने वाले हैं. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि देश की विरासत को बचाने की जरूरत है. बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने ताज को कलंक कहा, थोड़ी देर बाद बीजेपी के संस्कृति मंत्री ने कहा कि ताज अजूबा है और अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी कह रहे हैं कि किसने क्या कहा ये मायने नहीं रखता, मायने रखता है कि कैसे खून पसीने से बनाई गई विरासत की रक्षा की जाए. देखें- ये पूरा वीडियो.