यूपी के उन्नाव रेपकांड के एमएलए कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो गई है लेकिन गिरफ्तारी के लिए सरकार सबूतों की कमी का रोना रो रही है. ऊपर से डीजीपी साहब आरोपी विधायक को माननीय पुकार रहे हैं. तमाम दबाव के बीच उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन लगे हाथ यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी इस मजबूरी को भी गिना दिया कि एमएलए साहब की गिरफ्तारी के लिए उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत ही नहीं है.