सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों के चीफ जस्टिस की कार्यशैली और प्रशासनिक काबिलियत पर उठाए गए संगीन सवालों पर अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि कलतक सुप्रीम कोर्ट के जज इस पूरे मामले को सुलझा लेंगे. अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि पूरा केस जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. मामला संवेदनशील है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों ने मीडिया के सामने आकर कई सवालों और आरोपों से न्याय व्यवस्था में भूचाल पैदा कर दिया है.