सहानपुर में महज तीन हफ्ते में तीसरी बार दो समुदाय के बीच हिंसा हुई तो एक शख्स को जान गंवानी पड़ी. मंगलवार को हुई हिंसा पर सख्त कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे को हटा दिया है. डीएम पर भी कार्रवाई हुई है. गृहसचिव तमाम आला अधिकारी सहारनपुर में मौजूद हैं.