69वें गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख एक साथ राजपथ पर भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा और विकास से रूबरू हुए. इस मौके पर परेड के जरिए भारत ने दुनिया को अपना दम दिखाया. परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियों ने राजपथ की शान बढ़ाई. खेल, एग्रीकल्चर, फाइनेंस मिनिस्ट्री की झांकियां पेश की गईं.