जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आज मिलकर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस और सीआरपीएफ ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ा है. पूछताछ में इन आतकियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से वीजा जारी किया गया था. पुलिस के मुताबिक लश्कर के ये आतंकी वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए थे. इसके बाद वे औपचारिक रूप से कश्मीर में आतंकी संगठन में शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों की पहचान अब्दुल मजीद बट्ट और मोहम्मद अशरफ मीर के रूप में हुई है.