शहीद कुंडू के पार्थिव शरीर को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उन्हें सैन्य सलामी दी गई. सेना के अफसर और जवानों की मौजूदगी में जब फूल-मालाओं में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर उतरा तो सबकी आंखें गमगीन हो गईं. सरहद पर पाकिस्तान की शैतानी जारी है. रविवार को एलओसी पर पाकिस्तानी फायरिंग कैप्टन कपिल कुंडू शहीद हो गए. शहीद कुंडू की उम्र 23 साल से 6 दिन कम थी. फेसबुक पर शहीद कुंडू ने आखिरी कविता लिखी जिसे देखकर आप का दिल बैठ जाएगा.