क्या विवादित स्थल से दूर मस्जिद बनाने के फॉर्मूले से सुलझेगा अयोध्या विवाद? आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री-श्री रविशंकर की पहल पर कुछ मुस्लिम उलेमा इस फॉर्मूले पर राजी हैं. लेकिन पेंच ये है कि स्थानीय पक्ष इस पर राजी नहीं हैं. अयोध्या विवाद में पक्षकार हाजी महबूब के बयान से लगता है कि सालों पुराना मंदिर-मस्जिद विवाद सुलझाने में श्री-श्री रविशंकर की पहल कामयाब हो रही है.