उपचुनाव की अग्नि परीक्षा में के नतीजे आ गए हैं. लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 यानी कुल 14 सीटों में से बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत पाई है. पार्टी को तीन लोकसभा सीटों का नुकसान हुआ है. सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा. जहां कैराना की अपनी सीट बीजेपी बचा नहीं पाई. गोरखपुर और फूलपुर के बाद बीजेपी को ये यूपी में दूसरा बड़ा झटका है.