बलात्कारी बाबा राम रहीम के पाखंड लोक की तलाशी का काम जब शुरू हुआ, तो खुलासों की झड़ी लग गई. सिरसा के डेरा मुख्यालय से ओबी वैन, बिना नंबर वाली लग्जरी कार, भारी मात्रा में कैश और दुर्लभ प्रजाति के जानवर मिले हैं. बाबा की कुख्यात गुफा से 2 बच्चे समेत पांच लोग भी रेस्क्यू किए गए हैं.