आगरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो हुआ. लखनऊ के बाद राहुल-अखिलेश का ये दूसरा रोड शो था. वहीं मेरठ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली की और राहुल-अखिलेश को शहजादा कह हमला बोला.
रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों के लिए एक भी काम किया हो, तो बताए. खाते सबके खुल गए, पर 15 लाख रुपये नहीं आए.
मेरठ में सरे बाजार कारोबारी की हत्या के विरोध में अमित शाह ने रोड शो रोका, लेकिन अखिलेश-राहुल को शहजादा ठहराकर गठबंधन पर चोट करते हुए कहा कि देश को लूटने वाले विकास कैसे करेंगे.
india 360 degree episode of 3rd feb 2017 on rahul gandhi and akhilesh yadav road show